नीमच जिले में तहसीलदार जगदीश रंधावा और 5 पटवारियों समेत 13 लोगों ने जनपद सीईओ आकाश धारवे का अपहरण कर लिया। पुलिस ने नागदा में घेराबंदी कर उन्हें सुरक्षित बचा लिया। अपहरण की वजह पुरानी शादी से जुड़ा विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने सभी आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जनपद सीईओ आकाश धारवे का अपहरण
- जावद जनपद सीईओ आकाश धारवे का अपहरण
- पुलिस ने नागदा में घेराबंदी कर सीईओ को छुड़ाया
- तहसीलदार और 5 पटवारी समेत 13 पर केस दर्ज
नीमच: बुधवार को तहसीलदार और पांच पटवारियों ने मिलकर जनपद पंचायत सीईओ को किडनैप कर लिया। किडनैपर जावद जनपद पंचायत सीईओ आकाश धारवे को काली स्कॉर्पियो में बैठाकर इंदौर की ओर ले जा रहे थे।