भोपाल का जोड़ा कई सुखद सपने लिए मलेशिया गया था, यहां चोरों ने ना केवल जेवर चुराए, बल्कि उनका टूर भी खराब कर दिया है। उन्होंने स्वजनों की मदद से पुलिस के सामने चाेर को जल्द से जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है। कितना समान चोरी हुई है इसकी सही जानकारी उनके भोपाल पहुंचने पर ही लगेगी।
- पड़ोसी की सूचना पर दंपति के स्वजनों ने की शिकायत।
- 24 नवंबर को मलेशिया शादी की सालगिरह मनाने गए थे।
- घर और आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर हो रही है जांच।
भोपाल: अवधपुरी की गिरनार हिल्स कालोनी में चोरों ने एक सूने मकान के ताले चटकाकर लाखों का माल साफ कर दिया। मकान मालिक दंपति तीन दिन पहले अपनी शादी की सालगिरह मनाने के लिए मलेशिया गए था।
मंगलवार सुबह काम करने वाली बाई उसके घर साफ-सफाई करने पहुंची तो ताला टूटा हुआ मिला। उसने मकान मालिक को चोरी की जानकारी दी, जिसके बाद मकान मालिक के स्वजनों ने अवधपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस घर और आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर चोरों की पहचान कर रही है।
पुलिस के अनुसार उत्कर्ष चौरसिया अपनी पत्नी के साथ गिरनार हिल्स कालोनी में रहते हैं। वे 24 नवंबर को भोपाल से मलेशिया अपनी शादी की सालगिरह मनाने गए थे। इस दौरान मकान सूना था और काम वाली बाई साफ-सफाई करती थी।
मंगलवार को सुबह करीब आठ बजे वह घर पर पहुंची तो ताला टूटा हुआ मिला। महिला की सूचना पर उत्कर्ष ने अपनी सास संध्या चौरसिया को बात बताई। घर की जांच करने पर मालूम हुआ कि कई जेवरात और कीमती सामान गायब था। फिलहाल पुलिस चोरी हुए सामान की जांच कर रही है।
मंदिर गई महिला के घर से पांच लाख के जेवरात चोरी
इधर खजूरी सड़क इलाके के ग्राम फंदा में अजय सिंह मेवाड़ा के घर चोरों ने धावा बोलकर पांच लाख रुपये कीमत के जेवरात चुरा लिए। पुलिस के अनुसार अजय सिंह मेवाड़ा किसानी करते हैं। मंगलवार को वे अपने खेत गए थे, जबकि उनकी पत्नी घर से कुछ दूर स्थित मंदिर में पूजा करने गई थीं। वे करीब एक घंटे बाद लौटीं तो घर का ताला टूटा मिला। साथ ही अलमारी में रखा सोने का हार, चेन और अंगूठी समेत तमाम जेवरात गायब मिले। जिसकी कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई जा रही है।
किसान के घर से दिन दहाड़े जेवर व नकदी चोरी
भोपाल। खजूरी सड़क थाना इलाके के ग्राम फंदा में रहने वाले किसान के घर से मंगलवार को दिन दहाड़े बदमाश सोने के जेवर व नकदी चोरी कर ले गए। घटना के समय किसान की पत्नी घर में ताला लगाकर मंदिर गई थी। खजूरी सड़क थाना पुलिस के मुताबिक फंदा निवासी 40 वर्षीय अजयसिंह पुत्र शिवचरण मेवाड़ा किसानी करता है।
अजयसिंह ने मंगलवार दोपहर दो बजे थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। उसमें बताया कि मंगलवार सुबह उसकी पत्नी घर में ताला लगाकर मंदिर चली गई थी। कुछ देर बाद वह वापस लौटी तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। कमरों में भी सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखे सोने के जेवर व रुपये गायब थे। चोरी गए सामान की कीमत तीन लाख रुपये बताई जाती है।