ग्वालियर में मिठाई कारोबारी के नौकर ने अपने सेठ को लूटने की योजना बनाई थी। व्हाट्सएप चैट से लूट का खुलासा हुआ। पहले किशोरी का अपहरण कर उसे ले जाने के बाद, पुलिस ने सर्विलांस पर आरोपित को पकड़ लिया। लूट की योजना में नौकर भी शामिल था।
नौकर की मिलीभगत से लूट की योजना, बदमाश गिरफ्तार>
- नौकर ने किडनैपर के साथ सेठ के लूट की योजना बनाई
- किशोरी का अपहरण कर व्यापारी को लूटने पहुंचा बदमाश
- सर्विलांस पर था मोबाइल, ट्रैक कर रही पुलिस ने पकड़ा
ग्वालियर। “शाम को छह बजे मेरे सेठ की आंख में मिर्ची झोंककर गल्ला और सोने की चेन लूट ले जाना। किसी को शक नहीं होगा, बाद में माल का हिस्सा कर लेंगे।” , नौकर ने व्हाटसएप चैट पर बदमाश को अपने ही सेठ के साथ लूट के प्लान का मैसेज भेजा था। वारदात से पहले ही निगरानी लगाए बैठी पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया, क्योंकि अपहरण के मामले में पहले से उसकी तलाश थी। पुलिस ने आरोपित सहित मिठाई कारोबारी के नौकर को भी हिरासत में ले लिया है।
किशोरी के अपहरण के बाद लूट की योजना
मुरार क्षेत्र में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी का सोमवार रात को अपहरण करने के बाद आरोपित मंगलवार शाम करीब छह बजे मिठाई कारोबारी को लूटने पहुंच गया। उसे यह नहीं पता था कि उसका मोबाइल पुलिस ने सर्विलांस पर लगा रखा है, जैसे ही मुरार क्षेत्र में पहुंचा तो पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया।
पकड़े जाने पर खुला राज
उसके पकड़े जाने तक यह कहानी नहीं खुली थी कि वह लूट करने आया था। बदमाश का मोबाइल खोलकर वाट्स एप चैटिंग देखी तो मिठाई कारोबारी के नौकर से बातचीत मिली, जिसमें लूट की योजना की बात लिखी मिली। मिठाई कारोबारी के नौकर को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
सोमवार को किशोरी हुई थी लापता
मुरार से सोमवार रात को किशोरी अचानक लापता हो गई थी। किशोरी के स्वजनों ने मुरार थाने पहुंचकर अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई। साथ ही देवू उर्फ देवा वर्मा पर संदेह जताया, वह अपने घर से गायब मिला। पुलिस ने उसका मोबाइल सर्विलांस पर लगाया।
सर्विलांस पर था मोबाइल
मंगलवार शाम को उसकी लोकेशन मुरार मिली। जैसे ही मुरार लोकेशन मिली तो पुलिस सक्रिय हुई और उसे पकड़ लिया। पुलिस ने किशोरी के बारे में उससे पूछताछ की तो उसने सबकुछ बता दिया। उसने बताया कि वह किशोरी को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर ले गया था। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया।
चैट देखने पर लूट का खुलासा
जब उसका मोबाइल खोला तो नई कहानी खुल गई। मोबाइल में दीपक सेन नाम के युवक से उसकी चैटिंग थी। जिसमें दीपक ने लिखा था कि उसके सेठ को लूट लिया जाए तो मोटी रकम मिल सकती है। मुरार थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय का कहना है कि लूट की योजना के मामले में दोनों पर एफआइआर दर्ज की जा रही है।