Sunday, January 26, 2025
spot_img
HomeCrimeखंडवा में तीन दिन से यूरिया के लिए चक्कर काट रहे थे...

खंडवा में तीन दिन से यूरिया के लिए चक्कर काट रहे थे किसान, नहीं मिला तो बैलगाड़ी रखकर किया चक्काजाम

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के खालवा में किसानों ने यूरिया नहीं मिलने पर सड़क पर जाम लगा दिया। प्रदर्शन के दौरान खालवा-सांवलीखेड़ा मार्ग आधे घंटे तक बंद रहा। तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाइश दी और जाम हटवाया।

किसानों ने खंडवा जिले के खालवा में किया चक्काजाम।

  1. खंडवा के खालवा में शनिवार को यहां यूरिया का ट्रक खाली हुआ है।
  2. किसान सभी काम छोड़कर यूरिया लेने के लिए परेशान हो रहे हैं।
  3. किसानों ने कहा- समय पर यूरिया मिल जाए तो ये नौबत नहीं आती।

खंडवा जिले के खालवा में यूरिया न मिलने से नाराज किसानों ने बुधवार को खालवा-सांवली खेड़ा मार्ग पर बैलगाड़ी रखकर चक्काजाम कर दिया। आधा घंटे तक मार्ग अवरुद्ध रहा। जिससे खंडवा में बांग्लादेश कट्टरपंथियों के खिलाफ प्रदर्शन में जाने वाले वाहन सहित अन्य वाहन वही फंस गए।

सुबह 11 से 11.30 तक रोड जाम रहा। सूचना मिलते ही तहसीलदार राजेश कोचले व खालवा पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे व आक्रोशित किसानों को समझाइश देकर चक्काजाम हटवाया। आक्रोशित किसानों ने बताया कि हम तीन दिन से नगदी में यूरिया वितरण केंद्र के चक्कर काट रहे हैं।

शनिवार को यहां यूरिया का ट्रक खाली हुआ है। सारे काम छोड़कर यूरिया लेने के लिए परेशान हो रहे हैं। कोई सुनवाई नहीं कर रहा था इसलिए चक्काजाम करना पड़ा। सड़क जाम करते ही सब अधिकारी कर्मचारी आ गए। किसानों ने कहा कि हमें समय पर यूरिया मिल जाए तो ऐसी नौबत नहीं आती।

चक्काजाम करना गलत है

तहसीलदार राजेश कोचले ने किसानों को समझाइश देते हुए कहा कि इस प्रकार बिना किसी पूर्व सूचना के चक्काजाम करना गलत है। अगर आपकी यूरिया नहीं मिल रहा या अन्य परेशानी है तो संबंधित अधिकारी से या हमें बताए। यूरिया क्यों नहीं दिया जा रहा है इसकी जानकारी लेकर समस्या का समाधान किया जाएगा।

मशीन पर नहीं चढ़ा यूरिया

मार्केटिंग सोसायटी प्रबंधक रामकृष्ण तिरोले ने बताया कि शासन के नियमानुसार यूरिया पीओएस मशीन से बांटा जाना है, लेकिन मशीन पर ही यूरिया की आवक व मात्रा नहीं प्रदर्शित होने से कर्मचारियों को यूरिया वितरण में परेशानी हो रही थी। बुधवार दोपहर 12 बजे यूरिया की आवक प्रदर्शित हुई है। आज से यूरिया बंटेगा।

पुलिस व तहसीलदार की उपस्थिति में बंटा यूरिया

बुधवार को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक इंतजार के बाद भी केंद्र न खुलने व जिम्मेदारों द्वारा फोन रिसीव न करने पर किसान आक्रोशित हो गए व चक्काजाम कर दिया। प्रशानिक अधिकारी के पहुचने के बाद वितरण केंद्र खोला गया व तहसीलदार राजेश कोचले व पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में दोपहर साढ़े बारह बजे से नगदी यूरिया विरतण किया गया।

SourceNaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments