Friday, January 24, 2025
spot_img
HomeCrimeसिरफिरे आशिक ने लड़की को चाकू से गोदा... फिर घर के सामने...

सिरफिरे आशिक ने लड़की को चाकू से गोदा… फिर घर के सामने फेंका और कहने लगा देख तेरी लड़की को मार दिया

यह मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की है जहां एक सिरफिरे युवक आशिक ने अपने प्रेमिका पर बेरहमी से चाकू घोंपा आठ से दस वार किए निर्दयी ने, फिलहाल नाबालिग लड़की को अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के चंद घंटो के भीतर ही पुलिस ने आरोपी युवक निलेश को गिरफ्तार कर लिया है।

सिरफिरे आशिक ने चाकू किया हमला।

  1. नाबालिग लड़की के पिता ने रोते हुए घटना पुलिस को बताई।
  2. चाकू के वार से नाबालिग लड़की हालत नाजुक बनी हुई है।
  3. सिरफिरे आशिक को कोरबा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

कोरबा: प्रेम प्रसंग से जुड़े एक मामले में नाबालिग लड़की पर सिरफिरे आशिक ने चाकू से बुधवार की रात हमला कर दिया। आठ से 10 बार वार किए जाने की वजह से उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

युवक ने किया प्रमिका पर ताबड़तोड़ वार

सीतामणी के चण्डिका गली निवासी 20 साल के एक युवक ने अपने पड़ोस में ही रहने वाली एक नाबालिग लड़की(16 वर्ष) पर बुधवार की रात लगभग 7:30 बजे चाकू से गले, पीठ, पेट और छाती पर 8 से 10 बार ताबड़तोड़ वार कर दिया।

घायल नाबालिग लड़की का चर रहा इलाज

जिससे नाबालिग अधमरे हालात में पहुंच गई। इलाज के लिए पुराना बस स्टैंड के समीप स्थित रानी धनराज कुंवर प्राथमिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। यहां से उसे मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हालांकि घटना के चंद घंटो के भीतर ही पुलिस ने आरोपी युवक निलेश को गिरफ्तार कर लिया है। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि सम्मुखम दास की शिकायत में कहा गया है कि उनकी नाबालिग बेटी को उनके ही पड़ोसी निलेश दास ने चाकू से वार किया है। आरोपित को पकड़ लिया गया है। प्रथम दृष्टिया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ लग रहा है।

बेटी को घर के सामने फेंक कर कहा – इसे मार दिया

नाबालिक लड़की के पिता सिटी कोतवाली में पहुंचे हुए थे। जिन्होंने निलेश द्वारा की गई हैवानियत की शिकायत पुलिस से की है। जिन्होंने बताया कि आरोपित युवक ने मेरी बेटी को चाकू से गंभीर चोट पहुंचाई है। मारने के बाद बेटी को घर के सामने फेंक दिया और कहा कि तेरी लड़की को मार दिया है। इसके बाद हमने पुलिस में इसकी शिकायत की है।

SourceNaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

TommyBup on