मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा में चोर पूरा का पूरा एटीएम ही उखाड ले गए हैं। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी के जरिए पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चोर एटीएम लेकर कहां भागे।
डबरा में एसबीआई एटीएम चोरी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
- एटीएम काटने की जगह पूरा एटीएम ही ले गए चोर।
- बैंक के अफसरों ने बताया एटीएम में थे 6 लाख रुपए।
- डबरा कस्बे में पहले भी एटीएम में हो चुकी है चोरी।
अभी तक एटीएम मशीन को काटकर चोर रुपए चुराते थे। लेकिन अब वे पूरा का पूरा एटीएम ही उखाड़कर कर ले गए। शहर के पिछोर तिराहे पर स्थित एसबीआई एटीएम चोरी की घटना में बड़ा खुलासा हुआ है। एसबीआई शाखा ने पुलिस को सूचित किया है कि चोरी की गई एटीएम मशीन में 6 लाख रुपये थे। अज्ञात चोर बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात को एटीएम मशीन को उखाड़कर फरार हो गए।
पुलिस प्रशासन के लिए यह घटना एक बड़ी चुनौती बन गई है, क्योंकि यह डबरा में एटीएम चोरी की पहली बड़ी घटना नहीं है। हालांकि, पहले जिस घटना का उल्लेख किया जा रहा था, जिसमें 23 लाख रुपये की चोरी का दावा किया गया था, अब उसमें नया तथ्य सामने आया है। 2022 में हुई इस घटना में एटीएम को काटने की कोशिश की गई थी, लेकिन पैसे चोरी नहीं हुए थे। यह जानकारी पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है।
पुलिस जांच तेज
- सिटी पुलिस थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने कहा कि पुलिस चोरों की गिरफ्तारी और एटीएम की बरामदगी के लिए गंभीरता से प्रयास कर रही है। वहीं, ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने के निर्देश दिए हैं।
- यह घटना शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है, जिससे नागरिकों में चिंता बढ़ गई है। पुलिस अब निगरानी तंत्र को मजबूत करने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की दिशा में काम कर रही है।
दंपती के साथ लूट करने वाले बदमाश दबोचे
- गोंदन थाना क्षेत्र के ग्राम भलका के मुक्तिधाम के पास अहरोनी मार्ग पर गत 16 नबंवर की रात्रि चार अज्ञात बदमाशों द्वारा रिश्तेदारी में जा रहे दंपत्ति को बाइक रोड पर अडाकर रोक लिया गया था। इस दौरान बदमाशों ने कट्टे दिखाकर जेबरात एवं रुपये लूट लिए थे। पुलिस टीम गठित कर आरोपितों की तलाश में लगाया गया। पुलिस ने सायबर सेल की मदद से आरोपितों के मोबाइल की लोकेशन खंगाली।
- तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर 27 नबंवर को आरोपित कृष्णा राणा पुत्र रघुवीर सिंह जाट निवासी अजयगढ थाना पिछोर जिला ग्वालियर हाल निवास एनएस चौहान का मकान ईसीएस स्कूल के सामने सीपी कालोनी मुरार ग्वालियर एवं विजय जाट पुत्र गंधर्भ उर्फ बच्चू सिंह जाट निवासी कुमर्रा थाना गिजोर्रा जिला ग्वालियर को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों के कब्जे से लूटा गया माल जिसमें सोने का ओम, फरियादी मनोज माहोर का का सामान जब्त किया है।