Friday, January 24, 2025
spot_img
HomeCrimeदूध लेने जा रहा था युवक, तभी आई गोली चलने की आवाज......

दूध लेने जा रहा था युवक, तभी आई गोली चलने की आवाज… देखा तो खून से लथपथ पड़ा था वो

मध्य प्रदेश में देवास जिले के कन्नौद में एक युवक की गोली मारकर हत्या की घटना सामने आई है। युवक मोटर वाइंडिंग का काम करता है और सुबह वह दूध लेने के लिए डेयरी की ओर जा रहा था। तभी हमलावर ने उसे गोली मार दी। इसके बाद हमलावर मौके से भाग गया।

निसार खान की तस्वीर जिसकी हत्या हुई है। मौके पर लोगों से बात करते पुलिस टीआई।

  1. पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
  2. युवक को अस्पताल भी पहुंचाया, लेकिन मौत हो चुकी थी।
  3. पुलिस लेनदेन और रंजिश को लेकर कर रही है जांच।

(Murder in Dewas)। अंचल के कन्नौद नगर में सतवास रोड पर शुक्रवार सुबह सीने में गोली मारकर एक युवक की हत्या उसके घर के समीप कर दी गई। युवक को लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच करके मृत घोषित कर दिया।

ठंड के दौर के चलते सुबह क्षेत्र में अधिक चहल-पहल नहीं थी, ऐसे में प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि किसी ने गोली चलाने वाले को आते-जाते नहीं देखा है। न ही अभी यह स्पष्ट हो पाया है कि गोली मारने के बाद वो किस ओर भागा है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जिस युवक की हत्या हुई वो सतवास रोड कन्नौद में डाक बंगला के सामने रहता था, वहीं पर उसकी मोटर वाइंडिंग की दुकान है।

निसार को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हो चुकी थी मौत

कन्नौद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय निसार खान दूध लेने के लिए घर के समीप डेयरी पर जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात बदमाश ने उनके सीने में गोली मार दी और भाग निकला। लोगों की मदद से निसार को अस्पताल पहुंचाया गया तब तक सांसें टूट चुकी थीं।

फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस टीआई

वारदात की सूचना मिलने पर टीआई तहजीब काजी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पूछताछ की, आसपास के स्थान को देखा गया। लोगों के अनुसार घटनास्थल से कुछ दूरी पर कन्नौद की ओर व सतवास की ओर बैंक हैं, जहां पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।

पुलिस कर रही है मामले की जांच

यहां से बाहर जाने के यही दो प्रमुख रास्ते हैं, इसी से आरोपित के भागने की आशंका है। गोली किसने चलाई, वजह क्या रही यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस के अनुसार लेनदेन, रंजिश आदि बिंदुओं को लेकर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें… प्रेमी युगल ने की आत्महत्या, कुछ दिन पहले लापता हुई थी किशोरी

खातेगांव। प्रेम संबंध के चलते 26 वर्षीय युवक एवं 14 वर्षीय किशोरी ने खेत पर बने टप्पर में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

थाना प्रभारी विक्रांत झांझोट ने जानकारी देते हुए बताया कि कांटाफोड़ क्षेत्र निवासी किशोरी एवं नेमावर थाना क्षेत्र के गांव करोंद निवासी युवक के परिजन खातेगांव तिवाडिया रोड पर अलग-अलग खेतों में हाली का काम करते हैं। युवक व किशोरी में प्रेम संबंध था। 17 नवंबर को किशोरी को लेकर युवक चला गया था। किशोरी के स्वजनों ने 18 नवंबर को थाने में गुमशुदगी व अपहरण का केस अज्ञात पर दर्ज करवाया था।

पुलिस कर रही थी तलाश

स्वजन और पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी। 19 नवंबर को युवक के टप्पर पर दोनों मूर्छित मिले, इनको शासकीय अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया था, पीएम में जहरीला पदार्थ खाने की पुष्टि हुई थी। फरार आरोपित गिरफ्तार देवास: औद्योगिक क्षेत्र पुलिस के गिरफ्तारी वारंटी आरोपित संजय हरसोला पुत्र तोलाराम हरसोला निवासी जयप्रकाश नगर को गिरफ्तार किया। आरोपित लंबे समय से फरार था।

SourceNaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments