Thursday, February 13, 2025
spot_img
HomeCrimeसैफ अली खान पर हुआ था जानलेवा हमला, नौकरानी से मिलने आए...

सैफ अली खान पर हुआ था जानलेवा हमला, नौकरानी से मिलने आए संदिग्ध शख्स से हुई थी एक्टर की हाथापाई

सैफ अली खान मुंबई के बांद्रा इलाके में 12वीं मंजिल पर रहते हैं। यहीं करीना और उनके दोनों बेटे भी रहते हैं। पता लगाया जा रहा है कि कोई अज्ञात शख्स हाई सिक्योरिटी वाले इलाके में हथियार लेकर वहां तक कैसे पहुंचा। सैफ अली खान के गर्दन, पीठ और हाथ पर चोट पहुंची है।

सैफ अली खान अब खतरे से बाहर हैं।

  1. हमले से पहले सैफ और चोर के बीच हुई हाथापाई
  2. कमजोर पड़ने लगा चोर, तो किया चाकू से हमला
  3. सीसीटीवी में दिखा संदिग्ध, पुलिस जांच जारी

अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात चाकू से हमला किया गया। अभिनेता को तत्काल लीलावती अस्पताल भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी सर्जरी की। अब तक की जानकारी के अनुसार, रात रात 2 बजे सैफ और करीना के मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में एक संदिग्ध शख्स घुसे था।

सैफ के साथ उसकी पहले हाथापाई हुई, जिसके बाद शख्स ने चाकू से हमला कर दिया। अभिनेता अभी खतरे से बाहर हैं। अभी यह साफ नहीं है कि घटना के वक्त परिवार के अन्य सदस्य कहां थे।

  • पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस का मानना है कि संदिग्ध हमलावर सैफ के घर में मौजूद नौकरानी से मिलने आया होगा। उनके बीच बहस हो रही थी, तभी सैफ वहां पहुंच गए।
  • इस बीच, लीलावती अस्पताल से मिली रिपोर्ट के आधार पर कहा जा रहा है कि सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ है। उनके शरीर पर चोट के 6 घाव हैं, इनमें से तीन बहुत गहरे हैं।
  • मुंबई पुलिस की टीम सैफ के फ्लैट पर पहुंची है और घटनास्थल का मुआयना किया है। नौकरानी के हाथ पर भी चोट है। पुलिस सुरक्षाकर्मियों सहित वहां मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है। अब तक पुलिस को इस बात के सबूत नहीं मिले हैं कि किसी ने घर में जबरन घुसने की कोशिश की।
  • अब तक की जानकारी के मुताबिक, सैफ अली खान के गले में घाव हुआ है। इसके अलावा पीठ सहित 6 जगहों पर चोट है। पीठ में कोई नुकिली चीज घुसी थी, जिसे डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके निकाला।
  • रात में जब चोर घर में घुसा, तब उसका सामना सैफ से हुआ। दोनों के बीच हाथापाई भी हुई। जब चोर कमजोर पड़ने लगा, तो उसने चाकू से हमला कर दिया। पुलिस के आधिकारिक बयान की प्रतीक्षा है।
  • सैफ पर हमले से पहले चोर का सामना घर की एक नौकरानी से हुआ। चोर और नौकरानी के बीच बहस हो रही थी, तभी सैफ वहां पहुंचे और उन्होंने चोर पर काबू पाने की कोशिश की।
  • पुलिस ने सिर्फ इतना बताया है कि अभिनेता के घर रात में चोरी की कोशिश हुई। वहीं सेफ की टीम ने भी इस बात को कंफर्म किया है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं, जिससे कि हमलावर के बारे में पता लगाया जा सके।
Sourcenaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments