Tuesday, February 18, 2025
spot_img
HomeCrimeतीन नकाब पहने घर में घुसे चोरों ने कहा- 20 लाख रुपये...

तीन नकाब पहने घर में घुसे चोरों ने कहा- 20 लाख रुपये और दो किलो सोना कहां रखा … एक बाहर कर रहा था निगरानी, सरगना के इशारे पर फायरिंग; पांच गिरफ्तार

मध्‍य प्रदेश के जबलपुर में अपराध बढ़ता ही जा रहा है, जहां एक ओर पुलिस वरिष्‍ठजनों को अपनत्‍व देने की बात करते हैं वहीं दूसरी ओर बुजुर्ग ही आरोपियों के शिकार बन रहे हैं। घटना के बाद से पूरी कालोनी में भी दहशत का माहौल है और लोग अपने घरों में सीसीटीवी इंस्टॉल करवा रहे है।

पुरवा निवासी अनुज खटीक और डिंडौरी निवासी अंकुश बैरागी ने गैंग के सरगना संजू सारंग के इशारे पर फायरिंग की थी।

  1. आरोपियों ने फायर किया लेकिन बुलेट अटक गई।
  2. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने जुलूस निकाला।
  3. देसी पिस्टल, चाइना चाकू, कारतूस, बका जब्त।

जबलपुर के पॉश कॉलोनी कचनार सिटी के एक बंगले में घुसकर पिस्टल और बका की नोंक पर रिटायर्ड सीएमएचओ से आरोपियों ने लूट की। तीन नकाब पहनकर घर के भीतर घुसे थे, तो वहीं एक घर के बाहर निगरानी कर रहा था। वहीं तिलवारा के शाहनाला के पास पान दुकान संचालक पर संजय उपाध्याय पर पुरवा निवासी अनुज खटीक और डिंडौरी निवासी अंकुश बैरागी ने गैंग के सरगना संजू सारंग के इशारे पर फायरिंग की थी। संजू ने ही उन्हें पिस्टल और बाइक दी थी।

देसी पिस्टल, चाइना चाकू, कारतूस, बका जब्त

मामले में तिलवारा पुलिस ने मंगलवार को अनुज, अंकुश, संजू और उसके दो अन्य गुर्गो ईलू तिवारी और शुभम पंडित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से दो देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस, बका, चाइना चाकू व वारदात में प्रयुक्त बाइक भी जब्त की गई है।

गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने जुलूस भी निकाला

आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उनका जुलूस भी निकाला। लंगड़ाते हुए पुलिस के सहारे अनुज चल रहा था, वहीं अंकुश उसके पीछे था। यह देख सड़क पर राहगीरों का जमावड़ा लग गया था। पुलिस के अनुसार संजू सारंग पर 26 और अनुज पर 13 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

आरोपियों ने फायर किया लेकिन बुलेट अटक गई

रमनगरा निवासी संजय उपाध्याय उर्फ संजू की पान की दुकान है। रविवार दोपहर संजय घर के पास बैठा था। तभी वहां अनुज बाल्मीक साथी अंकुश उर्फ काला के साथ पहुंचा। संजय से विवाद किया। आरोपियों ने पिस्टल निकाली और संजय पर तानकर फायर किया लेकिन बुलेट अटक गई। आरोपित वहां से भाग निकले। घटना के बाद संजय तिलवारा थाने पहुंचा। वहां शिकायत दर्ज करा लौट रहा था, तभी शाहनाला के पास आरोपियाें ने उस पर फायर कर जख्मी कर दिया था।

सीढ़ियों से गिरकर आरोपित का पैर टूटा

वारदात के बाद पुलिस ने अनुज के घर पर दबिश दी, तो अनुज पुलिस को चकमा देने के लिए घर से भागा, लेकिन वह सीढि़यों से गिर गया। जिस कारण उसका पैर टूट गया। इधर अंकुश को पुलिस टीम ने डिंडौरी से और संजू, ईलू और शुभम को तिलवारा क्षेत्र से गिरफ्तार किया।

दूसरी खबर : सीएमएचओ के घर लूटपाट का मामला, आरोपित फरार

पॉश कॉलोनी कचनार सिटी के एक बंगले में लूट मामले में पुलिस को यह भी अंदेशा है कि आरोपियों ने पहले वहां रैकी की और उसके बाद वारदात को अंजाम दिया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों और पुलिस के सीसीटीवी कैमरों के आधार पर आरोपियों की मैपिंग कर रही है। वहीं उनसे भी पूछताछ की जा रही है, जो पूर्व में संपत्ति सम्बंधी अपराधों के मामले में गिरफ्तार किए जा चुके है।

पिस्टल और बका अड़ाया

रायसेन से सीएमएचओ के पद से रिटायर्ड हए डॉ. महेन्द्र कुमार खरे (79) कचनार सिटी के ई-7 विला में अकेले रहते हैं। रविवार तड़के लगभग चार बजे तीन नकाबपोश बदमाश उनके घर में घुसे। बदमाशों ने उन्हें पिस्टल और बका अड़ाया और जान से खत्म करने की धमकी दी। जिसके बाद आरोपियों ने वहां से दो हजार रुपए नकद, दो हाथ घड़ी और मोबाइल फोन लूट लिया। मामले में विजय नगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।

20 लाख और दो किलो सोना

घर में घुसने के बाद बदमाश बार-बार डॉ. खरे से पूछ रहे थे कि घर में रखे 20 लाख रुपये और दो किलो सोना कहां रखा है।

SourceNaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments