Tuesday, February 18, 2025
spot_img
HomeCrimeबालाघाट में दो बाइकों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत में तीन लोगों...

बालाघाट में दो बाइकों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत, दो लोग घायल

कुछ ही दिन पहले खुशियां छाई थीं, शहनाई बजी, वातावरण खुशनुमा था, लेकिन यह उल्‍लास ज्‍यादा दिन नहीं टिक पाया। हादसा मध्‍य प्रदेश के बालाघाट में वारासिवनी थाना क्षेत्र के ग्राम गटापायली में हुआ, जहां तेज गति ने तीन घरों की खुशियों को लील लिया। स्‍वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ग्राम बोटेझरी के अमृतटोला निवासी थानसिंह राणा की जीवित अवस्‍था 

  1. अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए ट्रेन से जाना था।
  2. वारासिवनी थाना के गटापायली में हुआ हादसा।
  3. तेज गति से आ रही अन्य बाइक ने मारी टक्‍कर।

(Accident In Balaghat)। वारासिवनी थाना क्षेत्र के ग्राम गटापायली में शुक्रवार को सुबह दो मोटर साइकिलों में जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। इस हदसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए ट्रेन से जाना था

जरहा मोहगांव में रहने वाले सुनील झाड़ेकर (40) की रिश्तेदारी में किसी का निधन हो गया था, उसकी अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए उसे ट्रेन से कहीं बाहर जाना था। सुनील को कोचेवाही रेलवे स्टेशन तक छोड़ने के लिए उसका दोस्त पवन उमरे जा रहा था। ये दोनों बाइक पर सवार थे।

तेज गति से आ रही अन्य बाइक ने मारी टक्‍कर

  • रास्ते में कोचेवाही की ओर से तेज गति से आ रही एक अन्य बाइक से उसकी बाइक टकराई गई।
  • दोनों बाइकों की रफ्तार अत्यधिक रही, जिसके चलते हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
  • बोटेझरी-अमृतटोला के थानसिंह राणा, जरहा-मोहगांव के सुनील झाड़ेकर व पवन उमरे की गई जान।
  • अमृतटोला बोटेझरी निवासी प्रदीप मर्सकोले व पेंडिटोला रमरमा निवासी गिरीश कुमरे घायल बताए गए।
  • गंभीर रूप से घायल इन दोनों युवकों को गहन उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



SourceNaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

FobertNig on