मध्य प्रदेश में कटनी जिले के रीठी थाना इलाके के लाटपहाड़ी के पास शनिवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां कटनी-दमोह मार्ग पर दो ट्रक आपस में आमने-सामने से टकरा गए, जिसमें ड्राइवरों की मौके पर ही मौत हो गई और उसमें मौजूद क्लीनर बुरी तरह घायल हो गए।
इस तस्वीर से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों ट्रकों की रफ्तार कितनी तेज रही होगी जो टक्कर के बाद इनका अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
- टक्कर के बाद अंदर फंस गए थे ड्राइवर और क्लीनर।
- ट्रकों को अलग करने पुलिस को बुलानी पड़ी जेसीबी।
- एक क्लीनर की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र में लाटपहाडी के पास दो ट्रकों की टक्कर हो गई। आमने-सामने की भिड़ंत में दोनों ट्रक के ड्राइवरों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दोनों के सहायक की हालत गंभीर।
मौके पर पहुंची रीठी पुलिस ने ट्रकों में फंसे शव व घायलों को मशक्कत के बाद निकाला। इसके बाद घायलों को रीठी अस्पताल भेजा गया है। रीठी थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि लाटपहाड़ी गांव के पास कटनी दमोह मार्ग पर सुबह ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 6893 व ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 8962 की सीधी भिड़ंत हो गई।
आपस में फंस गए ट्रक
एक ट्रक में गेहूं लोड था, जबकि दूसरे में चावल लोड था। ट्रकों की रफ्तार ज्यादा होने के कारण जोरदार भिड़ंत के बाद दोनों ट्रक एक दूसरे से फंस गए। घटना की जानकारी लगते ही रीठी थाना व सलैया चौकी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई।
आपस में टकराए दोनों ट्रकों को अलग करने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। ट्रकों के अंदर फंसे शवों और घायलों को निकालने के लिए पुलिस को दो जेसीबी मशीन, एक हाइड्रा मशीन, कटर मशीन व क्रेन मशीन मंगवानी पड़ी।
पुलिस के मुताबिक घटनास्थल पर ही दोनों ट्रकों के ड्राइवरों की मौत हो चुकी थी, जबकि दोनों क्लीनर में से एक की हालत बेहद नाजुक है। दोनों घायल क्लीनरों को इलाज के लिए रीठी अस्पताल भिजवाया गया है। मृतकों व घायलों के नाम पता नही चल सके हैं।