उज्जैन पुलिस ने इंदिरा नगर चौपाटी पर तोड़फोड़ कर हफ्ता वसूली के लिए धमकाने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इसके बाद पुलिस ने इंदिरा नगर क्षेत्र में ही इनका जुलूस निकाला और कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाई और माफी मांगने को कहा।
उज्जैन में पुलिस ने निकाला बदमाशों का जुलूस।
- इंदिरा नगर चौराहे पर खाने-पीने के ठेले लगते हैं।
- इलाके के 3 बदमाश यहां पर चाकू लेकर पहुंचे थे।
- हफ्ता वसूली के लिए इन्होंने ठेलों पर तोड़फोड़ की।
उज्जैन। आगर रोड स्थित इंदिरा नगर चौपाटी पर गुरुवार रात को तीन बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया था। हफ्ता वसूली को लेकर चार खान-पान के ठेलों में तोड़फोड़ की थी। रविवार को पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इंदिरा नगर क्षेत्र में ही बदमाशों का जुलूस निकाला।
चिमनगंज पुलिस ने बताया कि आगर रोड पर इंदिरा नगर चौराहे पर शाम को खाने-पीने के ठेले लगते हैं। जहां गुरुवार रात को चिमनगंज थाना क्षेत्र का आदतन बदमाश दीपक अपने दो साथियों शाहरुख और मोना के साथ चाकू लेकर पहुंचा था। जहां उसने लोगों को धमकाना शुरू कर दिया।
बदमाशों ने कई लोगों से रूपये भी छीन लिए थे
इसके बाद वहां पानी पताशे का ठेला, सोड़े का ठेला, चाट का ठेला व अन्य ठेलों को पलट दिया और तोड़फोड़ कर दी। बदमाशों ने कई लोगों से रुपये भी छीन लिए थे। रविवार को पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
देर शाम सभी बदमाशों का इंदिरा नगर चौराहे पर जुलूस निकाला गया। इस दौरान बदमाशों से कान पकड़कर बैठक लगवाई गई। बदमाश दीपक का चिमनगंज पुलिस ने कुछ दिन पूर्व भी जुलूस निकाला था। मगर इसके बाद भी वह लोगों को धमका रहा था।
तुरंत पुलिस को सूचना दें, होगा एक्शन
पुलिस का इस मामले में कहना है कि अगर कहीं भी हफ्ता वसूली के लिए लोगों को धमकाया जाता है, तो इसकी सूचना तुरंत उन्हें दें। मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
इधर… घर में खड़ी ऑटो में लगी आग, साले ने जीजा पर लगाए आरोप
चिमनगंज थाना क्षेत्र की राज रायल कालोनी में शनिवार रात को अज्ञात व्यक्ति ने एक घर के बाहर खड़ी ऑटो में आग लगा दी। राहगीर ने इसकी सूचना ऑटो मालिक को दी। जिसने अपने जीजा पर आटो में आग लगाने के आरोप लगाए हैं।
बहन से तलाक के बाद जीजा उसे परेशान कर रहा है। पुलिस ने बताया कि सद्दाम पुत्र जाकिर हुसैन निवासी राज रायल कालोनी की ऑटो उसके घर के बाहर खड़ी थी। रात करीब एक बजे राहगीर ने सद्दाम के घर का दरवाजा खटखटाकर बताया कि उसकी आटो में आग लगी है।
जिस पर सद्दाम ने अपने पड़ोसी की मदद से आग पर काबू पाया। सद्दाम का आरोप है कि आग उसके जीजा जावेद अली ने लगाई है। जीजा व उसकी बहन का कुछ दिन पूर्व तलाक हो चुका है। इसके बाद से ही वह उन्हें परेशान कर रहा है। एक साल के भांजे को ले जाने के लिए वह बार-बार घर आकर विवाद करता है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।