गुजरात के जूनागढ़ में दो कारों की टक्कर से पांच छात्रों सहित सात लोगों की मौत हो गई। सभी छात्र परीक्षा देने के लिए जा रहे थे। हादसा जूनागढ़ में मालिया हाटीना के पास हुआ।
जूनागढ़ में दो कारों में भीषण टक्कर
एजेंसी, जूनागढ़। गुजरात के जूनागढ़ में दो कारों की टक्कर से पांच छात्रों सहित सात लोगों की मौत हो गई। सभी छात्र परीक्षा देने के लिए जा रहे थे। हादसा जूनागढ़ में मालिया हाटीना के पास हुआ। भंडूरी गांव के पास 2 कारों के बीच जोरदार टक्कर हो गई।
शुरुआती जानकारी के अनुसार मालिया हाटीना की पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। आला अधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
तेज रफ्तार में थी कार
इस भीषण हादसे में सात लोगों की मौत हुई है, जिसमें पांच छात्र शामिल हैं। दो अन्य पीड़ित दूसरी कार में सवार थे। स्थानीय निवासियों ने तुरंत ही पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को एक्सीडेंट की जानकारी दी। मौके पर पहुंचकर देखा तो शवों की हालत बहुत खराब थी। उनको पहचानना मुश्किल हो गया है।
पुलिस की टीम ने एम्बुलेंस की मदद से शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस एक्सीडेंट के कारणों का पता लगा रही है।
मामले की कर रहे जांच
पुलिस उपाधीक्षक दिनेश कोडियाटर ने बताया कि आज सुबह करीब 8 बजे मालिया के भुंडुरी गांव के पास परीक्षा देने जा रहे पांच छात्रों की कार का दूसरी कार से टक्कर हो गया। इस दुर्घटना में सात लोगों की मर गए। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मालिया सरकारी अस्पताल भेजा है।