Saturday, October 5, 2024
spot_img
HomeUncategorizedसीएम राइज स्कूल में टीचर्स की कमी, छात्रों ने सड़क पर बैठकर...

सीएम राइज स्कूल में टीचर्स की कमी, छात्रों ने सड़क पर बैठकर लगाया जाम

मध्य प्रदेश में सीएम राइज स्कूलों को लेकर सरकार की ओर से बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि कई स्कूलों में भारी अव्यवस्था है। ताजा घटनाक्रम बुरहानपुर जिले के आदिवासी बहुल धूलकोट क्षेत्र के बोरी बुजुर्ग गांव का है, जहां बच्चे शिक्षकों की कमी के कारण परेशान हैं।

हालात इतने बिगड़ गए कि अब छात्रों को प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर उतरना पड़ा।

बुरहानपुर के बोरी बुजुर्ग गांव में शिक्षकों की कमी का मामला

रसायन शास्त्र सहित अन्य शिक्षकों की कमी दूर करने की मांग

सोमवार को तिमाही परीक्षा का भी विद्यार्थियों ने किया था बहिष्कार

बुरहानपुर। आदिवासी बहुल धूलकोट क्षेत्र के बोरी बुजुर्ग गांव स्थित सीएम राइज स्कूल के कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों ने मंगलवार सुबह गांव की मुख्य सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाली बस और दो पहिया वाहनों का आवागमन रुक गया।

सूचना मिलने पर धूलकोट चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने विद्यार्थियों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन वे नहीं माने। धरना प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों का कहना था कि शिक्षण सत्र शुरू हुए तीन माह का समय हो चुका है, लेकिन अब तक स्कूल में रसायन शास्त्र के शिक्षक की पदस्थापन नहीं की गई है।

कोर्स पूरा नहीं हुआ और लेने लगे परीक्षा

विद्यार्थियों का कोर्स ही नहीं हुआ है। बावजूद इसके शिक्षा विभाग उनकी तिमाही परीक्षा ले रहा है। उन्होंने कहा कि पहले शिक्षकों की व्यवस्था की जाए, इसके बाद परीक्षा ली जाए।

उल्लेखनीय की सोमवार को 11वीं और 12वीं की रसायन शास्त्र विषय की तिमाही परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसका विद्यार्थियों ने विरोध करते हुए बहिष्कार किया था। दोपहर 12:00 बजे तक विद्यार्थी सड़क पर ही बैठे हुए थे।



SourceNaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments