Sunday, January 26, 2025
spot_img
HomeUncategorizedइंदौर में भाजपा पार्षद कमलेश कालरा बोले- न्याय नहीं मिला तो परिवार...

इंदौर में भाजपा पार्षद कमलेश कालरा बोले- न्याय नहीं मिला तो परिवार जान दे देगा, सिंधी समाज ने रखा बंद

इंदौर में भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के परिवार पर हुए हमले की घटना के विरोध में सिंधी समाज ने प्रदर्शन किया और बाजार बंद रखे। पार्षद कालरा ने कहा है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे पार्टी से इस्तीफा दे देंगे और उनका परिवार आत्महत्या कर लेगा।

पार्षद कालरा के समर्थन में लोगों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया।

  1. जीतू यादव और कमलेश कालरा के बीच नहीं थम रहा विवाद।
  2. भाजपा संगठन ने दोनों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।
  3. उधर सिंधी समाज कमलेश कालरा के समर्थन में उतर आया है।

इंदौर। एमआईसी सदस्य जीतू यादव और वार्ड 65 से पार्षद कमलेश कालरा के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। कालरा के बेटे और मां से हुई मारपीट को लेकर सिंधी समाज लामबंद हो गया है।

मंगलवार को समाज ने सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में बाजार बंद का आह्वान किया, जिसके बाद दोपहर करीब दो बजे तक क्षेत्र की दुकानें बंद रहीं। समाजजन मामले में पुलिस कमिश्नर और भाजपा नगर अध्यक्ष को ज्ञापन देने भी पहुंचे।

नोटिस जारी कर मांगा है जवाब

समाजजन ने आरोपितों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है। कालरा ने कहा कि मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं भाजपा से इस्तीफा दूंगा और मेरा पूरा परिवार आत्महत्या कर लेगा। भाजपा संगठन ने कालरा और यादव दोनों को नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब मांगा है।

कालरा के घर में घुसकर हुई बदसलूकी

मंगलवार को किसी भी पक्ष का जवाब नहीं आया। चार दिन पहले हुई घटना का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। वीडियो में असमाजिक तत्वों की भीड़ कालरा के घर में घुसकर उनकी पत्नी, मां और बेटे के साथ बदसलूकी करती नजर आ रही है।

गौरतलब है कि शनिवार को 50-60 गुंडों ने कालरा के खातीवाला टैंक स्थित निवास में घुसकर उनकी मां, पत्नी और बेटे के साथ बदसलूकी की थी। भीड़ में से कुछ लोगों ने कालरा के बेटे को निर्वस्त्र कर उसका वीडियो भी बनाया था।

बंद रखकर किया विरोध प्रदर्शन

इसके विरोध में सोमवार रात सिंधी समाज के लोगों ने प्रीतमलाल सभागृह में एक बैठक बुलाई। इसमें निर्णय लिया गया कि सिंधी कॉलोनी क्षेत्र के बाजार मंगलवार दोपहर दो बजे तक बंद रखकर विरोध जताया जाए।

समाजजन मंगलवार को पुलिस कमिश्नर से मिलने भी पहुंचा। सिंधी समाज ने पार्षद कालरा के साथ हुई घटना पर आक्रोश व्यक्त किया। समाजजन का कहना था कि जब एक पार्षद के साथ ऐसा हो सकता है तो आम आदमी शहर में कहां सुरक्षित है।

न्याय नहीं मिला तो परिवार के साथ आत्महत्या कर लूंगा

पुलिस कमिश्नर से मिलने के बाद कालरा ने कहा कि उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसके बाद भी अगर न्याय नहीं मिला तो वे पार्टी से इस्तीफा दे देंगे और उनका पूरा परिवार आत्महत्या कर लेगा। कालरा ने बताया कि इस घटना के बाद उनके परिवार की स्थिति खराब है। बेटी ने शर्म के मारे नौकरी छोड़ी दी है। बेटा पढ़ाई बंद करने की बात कह रहा है।

जो पद्धति से दाएं-बाएं जाएगा परिणाम भुगतेगा

भाजपा नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि यह मामला मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष के संज्ञान में है। संगठन इस मामले में सख्त है। उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन की एक पद्धति है। जो भी इस पद्धति से दाएं-बाएं जाएगा उसे उसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। मंगलवार तक दोनों पक्षों में से किसी का जवाब नहीं आया है।

Sourcenaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments