Saturday, October 5, 2024
spot_img
HomeUncategorizedIndian Railway: ताज, खजुराहो इंटरसिटी सहित 5 ट्रेनें कैंसिल, घंटों देरी से...

Indian Railway: ताज, खजुराहो इंटरसिटी सहित 5 ट्रेनें कैंसिल, घंटों देरी से आईं आधा दर्जन गाड़ियां

भारतीय रेलवे (Indian Railway) द्वारा सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। इसका असर यह होता है कि जिस रूट पर जब तक काम चलता है, तब तक ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होती है। अभी धौलपुर स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से ऐसा ही हो रहा है।

अधिकारियों के अनुसार, जल्द से जल्द काम पूरा करने की कोशिश है, ताकि सभी सेवाएं बहाल की जा सकेें।

नई दिल्ली-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी ताज एक्सप्रेस प्रभावित

उदयपुर-खजुराहो इंटरसिटी एक्सप्रेस शार्ट टर्मिनेट की गई

एमपी के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर परेशान नजर आए यात्री

ग्वालियर। धौलपुर स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से सोमवार को चार जोड़ी ट्रेनें रद रहीं। इनमें वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से आगरा कैंट के लिए प्रतिदिन चलने वाली दो जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को रद किया गया।

इसी तरह, नई दिल्ली-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी ताज एक्सप्रेस और उदयपुर-खजुराहो इंटरसिटी एक्सप्रेस आगरा कैंट स्टेशन पर ही शार्ट टर्मिनेट कर दी गईं। रेलवे ने पहले मिलेनियम एक्सप्रेस को धौलपुर पर 65 मिनट रोककर चलाने का फैसला किया था, लेकिन बाद में ट्रेन को रद ही कर दिया गया।

ये ट्रेनों भी हुई प्रभावित

धौलपुर स्टेशन पर 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस को 55 मिनट, 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को 55 मिनट रोककर संचालित किया गया। इसके चलते ये ट्रेन दो घंटे की देरी से दोपहर 1:05 बजे ग्वालियर पहुंची।

समता एक्सप्रेस 1:15 घंटे और तमिलनाडु संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 1:30 घंटे की देरी से संचालित हुई। इस कार्य के चलते यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। वे प्लेटफार्म पर घंटों इंतजार करते हुए नजर आए।

अब खंडवा से अमलाखुर्द तक होगा रेल लाइन का विद्युतीकरण (लीड)

खंडवा से अमलाखुर्द के बीच रेल लाइन का विद्युतीकरण कार्य जल्द शुरू होगा। यह मंजूरी दक्षिण सेंट्रल रेलवे जोन के महाप्रबंधक अनिल कुमार जैन के साथ नांदेड़ रेल मंडल कार्यालय में क्षेत्रीय सांसदों की बैठक में दी गई।

(बैठक में रेलवे के विभिन्न विषयों पर चर्चा करते सांसद।)

बैठक में खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने खंडवा से अमलाखुर्द के बीच अभी तक विद्युतीकरण नहीं करने पर नाराजगी जताई थी। इस पर बैठक में बताया कि अगले सप्ताह खंडवा-अमलाखूर्द और अकोला-अकोट के बीच रेल लाइन के विद्युतीकरण के लिए निविदाएं आमंत्रित कर दी जाएगी।



SourceNaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments