Friday, January 24, 2025
spot_img
HomeUncategorizedMP Weather: अगले 24 घंटों में इंदौर-जबलपुर समेत 20 जिलों में भारी...

MP Weather: अगले 24 घंटों में इंदौर-जबलपुर समेत 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, तेज आंधी-तूफान की भी आशंका

MP Weather: भोपाल समेत पूरे प्रदेश में बारिश तेज हो गई है। हालांकि उत्तरी क्षेत्र में बारिश थोड़ी कम हो गई है, लेकिन दक्षिण क्षेत्र में अब भी भारी बारिश हो रही है। इसके चलते बालाघाट-सिवनी इलाके में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। बालाघाट और सिवनी जिले में नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इससे शहर में बाढ़ का पानी घुस गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि राज्य में भारी बारिश जारी रहेगी।

‘प्रदेश में मौसम का मिजाज’

मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अगले 4-5 दिनों तक मध्य प्रदेश में भारी बारिश जारी रहेगी। बैतूल समेत घाट इलाके में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस बीच मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि राज्य के अन्य जिलों में सामान्य बारिश होगी।

‘इन जिलों में होगी भारी बारिश’

मौसम वैज्ञानिकों ने विदिशा, उमरिया, शहडोल, कटनी, नर्मदापुरम, भोपाल, रायसेन, सागर, जबलपुर, सीहोर, ग्वालियर, श्योपुरकलां, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, बुरहानपुर, बैतूल, खंडवा, हरदा, मंडला, अनूपपुर, सीधी में भारी बारिश की संभावना जताई है। सागर, नरसिंहपुर. शेष जिलों में मध्यम वर्षा हो सकती है।

‘कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी’

बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से मध्य प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भोपाल, सीहोर, रायसेन समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पिछले शुक्रवार को भी रायसेन, नौगांव, छिंदवाड़ा, उज्जैन, रतलाम, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, भोपाल, धार, सीधी, बैतूल, गुना, खजुराहो, इंदौर और जबलपुर में भारी बारिश हुई थी।




Sourceghamasan
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments