Thursday, February 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedSchool Bomb Threat: इंदौर के दो बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने...

School Bomb Threat: इंदौर के दो बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, तमिलनाडु से तमिल भाषा में मिला था प्रिंसिपल को ईमेल

इससे पहले दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के कई मामले सामने आ चुके हैं। इंदौर में भी स्कूल प्रबंधन ने तत्काल एक्शन लेते हुए स्कूल खाली करवा दिया। आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्कूल का चप्पा-चप्पा छाना।

स्कूल के बाहर परेशान पालक और जांच करती पुलिस

  1. आज ही गाजियाबाद के स्कूल को भी मिली धमकी
  2. डेढ़ घंटे की तलाशी के बाद वहां कुछ नहीं मिला
  3. दोनों शहरों में केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के 2 बड़े स्कूलों में मंगलवार को बम की धमकी मिली। एनडीपीएस और आईपीएस स्कूल के प्रिंसिपल को ईमेल कर बम से उड़ाने की धमकी दी गई।

ईमेल तमिलनाडु से भेजे गए थे और तमिल में लिखे थे। तत्काल पुलिस को सूचित किया गया। बम स्क्वायड दस्ता भी मौके पर पहुंचा। हालांकि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

इससे पहले स्कूल प्रबंधन ने तत्काल स्कूल खाली करवाया लिया। बच्चों को घर भेज दिया गया है। एनडीपीएस में दूसरी शिफ्ट में आए बच्चों को स्कूल मैदान के बाद क्लास में नहीं जाने दिया और वापस बस में बैठाकर घर भेजा गया। पुलिस अब ईमेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Indore School Bomb Threat: परेशान हुए माता-पिता, जांच में जुटी पुलिस

गाजियाबाद के एक स्कूल को मिली हाइड्रोजन बम से उड़ाने की धमकी

इस बीच, आज ही गाजियाबाद के एक स्कूल को हाइड्रोजन बम से उड़ाने की धमकी मिली है। शालीमार गार्डन स्थित सेंट मैरी क्रिश्चियन स्कूल को भेजे गे ई-मेल में लिखा गया है कि स्कूल में हाइड्रोजन बम रखा गया है।

ईमेल सुबह 9 बजे मिला। उस समय स्कूल खुल चुका था। जानकारी मिलने पर हड़कंप मच गया। स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को बाहर निकालकर पुलिस को बुलाया। करीब डेढ़ घंटे तक स्कूल की तलाश की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला।

Sourcenaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments