Sunday, September 8, 2024
spot_img
Homeक्रिकेटमहिला एशिया कप में फैंस को मिलेगी फ्री एंट्री… जानिए कब और...

महिला एशिया कप में फैंस को मिलेगी फ्री एंट्री… जानिए कब और कहां होगा भारत-पाक मैच

भारतीय महिला क्रिकेट टीम पूरे आत्मविश्वास के साथ एशिया कप में उतरने जा रही है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने घरेलू सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। इसके बाद सभी को उम्मीद है कि टीम इंडिया एशिया कप चैंपियन बनेगी।

महिला एशिया कप क्रिकेट (टी20) की शुरुआत 19 जुलाई से होने जा रही है। भारत का पहला मुकाबला इसी दिन पाकिस्तान से होगा। श्रीलंका क्रिकेट ने यह जानकारी दी है। सभी मैच का अंतरराष्ट्रीय मंचों पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा तथा दर्शकों को स्टेडियम में फ्री एंट्री होगी।

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला दांबुला में होगा। 19 जुलाई को ही मेजबान श्रीलंका का पहला मुकाबला बांग्लादेश से होगा। भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के अलावा थाईलैंड, संयुक्त अरब अमीरात, नेपाल और मलेशिया की टीम भी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है।

  • टूर्नामेंट में कुल 15 मैच खेले जाएंगे, जिनमें दोनों सेमीफाइनल और फाइनल भी शामिल हैं।
  • भारतीय टीम ने एशिया कप से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेली है।
  • भारत ने सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके बाद खिलाड़ी आत्मविश्वास से लबरेज हैं।
  • तीन वनडे मैचों की सीरीज के साथ ही एक मात्र टेस्ट जीता। टी20 सीरीज 1-1 से ड्रा रही थी।
SourceNaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments