Monday, September 16, 2024
spot_img
Homeप्रदेशमध्य प्रदेश के स्कूलों में 'यस सर' नहीं, 'जय हिंद' बोलेंगे बच्चे…...

मध्य प्रदेश के स्कूलों में ‘यस सर’ नहीं, ‘जय हिंद’ बोलेंगे बच्चे… मंत्री विजय शाह का आदेश- ‘बढ़ेगी देश भक्ति की भावना’

मध्य प्रदेश शासन में मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह बुधवार को रतलाम के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और कई प्रमुख घोषणाएं भी की। उन्होंने बताया कि रतलाम को संभाग बनाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा।

स्कूलों में अटेंडेंस के दौरान बच्चे बोलेंगे जय हिंद

रतलाम दौरे के दौरान विजय शाह ने किया एलान

शहर से 20 किमी क्षेत्र में हवाई पट्टी का भी प्रस्ताव

रतलाम। मध्य प्रदेश के स्कूलों में अब बच्चे यस सर या यस मैडम नहीं बोलेंगे। मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह के आदेश के अनुसार, उपस्थिति के दौरान बच्चे हाथ खड़ा करते हुए जय हिंद सर या जय हिंद मैडम बोलेंगे। मंत्री का मानना है कि इससे बच्चों में देशभक्ति की भावना बढ़ेगी।

जिले का प्रभार मिलने के बाद बुधवार को पहली बार रतलाम आए विजय शाह ने सर्किट हाउस व रंगोली सभागृह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों से मुलाकात के दौरान यह बात कही।

रतलाम जल्द बनेगा संभाग: विजय शाह के रतलाम दौरे की बड़ी बातें

विभागीय अधिकारियों से चर्चा करते हुए मंत्री शाह ने शहर से 20 किमी के क्षेत्र में नई हवाई पट्टी के लिए भूमि चिन्हित करने व रतलाम को संभाग बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश कलेक्टर राजेश बाथम को दिए।

पत्रकारों से चर्चा में मंत्री शाह ने बताया कि संभाग व हवाई पट्टी के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री से चर्चा कर स्वीकृति दिलवाएंगे। एक्सप्रेस वे, निवेश क्षेत्र आने के चलते बड़े विमानों के संचालन के लिए हवाई पट्टी आवश्यक है।

नमकीन क्लस्टर के साथ ही एक बड़ा व्यावसायिक केंद्र भी विकसित किया जाएगा। जिले में वर्ष भर सिंचाई वाले क्षेत्र में वृद्धि की जाएगी। अभी 10 प्रतिशत क्षेत्र में ही वर्षभर सिंचाई हो पाती है। इससे पलायन भी रूकेगा।

हर माह जिले का दौरा, रात्रि विश्राम जनपद में

मंत्री शाह ने कहा कि वे हर माह जिले का दौरा करने के साथ ही जिला मुख्यालय पर रात्रि विश्राम नहीं करते हुए जनपद के किसी गांव में रूकेंगे। इस दौरान क्षेत्र के ग्रामीणों, कार्यकर्ताओं से भी चर्चा कर समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

प्रभारी मंत्री हेल्प डेस्क पर होगा निराकरण

रतलाम व झाबुआ जिलों के लिए भोपाल में अलग से बाबू की नियुक्ति की गई है। जिले से आने वाले आवेदनों पर संबंधित बाबू द्वारा ही प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इससे कम समय में निराकरण होगा। – मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह

परिवार में कोई बूढ़ा हो जाए तो जहर नहीं दे देते

रंगोली सभागृह में प्रभारी मंत्री ने भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए कहा कि वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान बरकरार रखें। हम कलश हैं और वे नींव का पत्थर। नींव हिलेगी तो कलश भी बिखर जाएगा। 75 वर्ष से अधिक उम्र के कार्यकर्ताओं का विशेष ध्यान रखा जाए। परिवार में किसी की उम्र अधिक हो जाए, तो उसे जहर नहीं दे देते।




SourceNaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments