Monday, September 16, 2024
spot_img
HomeUncategorizedमध्य प्रदेश के सराफा बाजारों में 90 हजार पर पहुंचा चांदी का...

मध्य प्रदेश के सराफा बाजारों में 90 हजार पर पहुंचा चांदी का रेट, शादी के सीजन में सोने के रेट भी बढ़े

मध्य प्रदेश के इंदौर, रतलाम और उज्जैन सराफा बाजारों में सोने और चांदी के रेट बढ़ रहे हैं। सबसे ज्यादा उछाल चांदी के रेट में देखने को मिल रहा है और अब यह 90 हजार रुपये के ऊपर पहुंच चुकी है। शादियों का सीजन शुरू होने के साथ सोने के गहनों की मांग भी बढ़ी है, इससे इसके रेट भी कुछ बढे हैं।

मध्य प्रदेश के इंदौर सराफा बाजार, रतलाम सराफा बाजार और उज्जैन सराफा बाजार में सोने और चांदी की कीमत बढ़ रही हैं। इंदौर सराफा बाजार में चांदी 90,000 रुपये प्रति किलो के उच्च स्तर पर टिकी है। कॉमेक्स पर सोना वायदा सात डॉलर सुधरकर 2375 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। इससे इंदौर में सोना केडबरी 100 रुपये सुधरकर 72,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। बाजार में लग्नसरा वालों की मांग छिटपुट बनी हुई है।

इंदौर में सोना केडबरी रवा नकद में रेट 72,400 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 74,200 रुपये, सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 68,000 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। मंगलवार को बाजार बंद होने के दौरान सोना 72300 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

चांदी चौरसा 90,000 रुपये चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 92,400 रुपये चांदी टंच 90,100 रुपये किलो और सिक्का 950 रुपये प्रति नग में बिका। मंगलवार बाजार बंद होने के दौरान चांदी चौरसा नकद में कीमत 90,000 रुपये थी।

इंदौर में सोना केडबरी रवा नकद में रेट 72,400 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 74,200 रुपये, सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 68,000 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। मंगलवार को बाजार बंद होने के दौरान सोना 72300 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

चांदी चौरसा 90,000 रुपये चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 92,400 रुपये चांदी टंच 90,100 रुपये किलो और सिक्का 950 रुपये प्रति नग में बिका। मंगलवार बाजार बंद होने के दौरान चांदी चौरसा नकद में कीमत 90,000 रुपये थी।

रतलाम सराफा में चांदी चौरसा का रेट 93000 रुपये और चांदी टंच का रेट 93100 रुपये प्रति किलो रहा। सोना स्टैंडर्ड का रेट 74300 रुपये और सोना रवा का रेट 74250 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। (आरटीजीएस भाव)।

SourceNaidunia
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments