Wednesday, October 16, 2024
spot_img
Homeक्रिकेटIND vs BAN Gwalior T20: ग्वालियर में फील्डिंग के दौरान कप्तान सूर्यकुमार...

IND vs BAN Gwalior T20: ग्वालियर में फील्डिंग के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव को करना पड़ी माथापच्ची, जीत के बाद बताई दिल की बात

IND vs BAN Gwalior T20: भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। भारत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश टीम को 127 रन पर ऑल आउट कर दिया और 3 विकेट खोकर 48 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली।

मैदान पर फील्डिंग सेट करते कप्तान सूर्यकुमार यादव। 

ग्वालियर (IND vs BAN Gwalior T20)। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की। हालांकि, मैच के बाद कप्तान सूर्य कुमार यादव अपनी दिल की बात कही और बताया कि किस तरह फील्डिंग के दौरान उनको एक बात को लेकर हेडेक हो गई थी और माथापच्ची करना पड़ रही थी।

सूर्य कुमार यादव ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में अपने खिलाड़ियों की तारीफ की। कहा कि जब आपके पास ज्यादा बॉलिंग ऑप्शन होते हैं तो कप्तान को हेडेक हो जाता है। यह अच्छा हेडेक होता है।

कप्तान ने की युवा खिलाड़ियों की तारीफ

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हमने टीम मीटिंग में जो तय किया था, उसी को मैदान पर उतारा। सभी खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। खासतौर पर युवा खिलाड़ियों ने प्रभावित किया।

युवा खिलाड़ियों को आने वाले मुकाबलों में भी मौका मिलेगा। हमारी बल्लेबाजी शानदार रही। कहीं-कहीं सुधार की गुंजाइश है, जिस पर हम बैठकर बात करेंगे और अगले मुकाबलों में और बेहतर करेंगे।

बता दें, मैच के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 6 गेंदबाजों को अपनाया और सभी ने शानदार प्रदर्शन किया। अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए।

ग्वालियर टी20 स्कोर कार्ड

बांग्लादेश: 19.5 ओवर में 127 रन (मेहदी हसन मिराज 35 रन, अर्शदीप सिंह – वरुण चक्रवर्ती 3-3 विकेट)

भारत: 11.5 ओवर में 132 रन (हार्दिक पांड्या नाबाद 39 रन, संजू सैमसन 29 रन, सूर्यकुमार यादव 29 रन)

अपने बॉलिंग एक्शन के साथ एक्सपेरिमेंट कर रहे अर्शदीप सिंह

मैच ऑफ मैच चुने जाने के बाद अर्शदीप सिंह ने बताया कि ग्वालियर में एक तरफ से हवा चल रही थी, जिसका फायदा उन्होंने उठाया। हालांकि जैसी चाहते थे, वैसे गेंदबाजी नहीं कर पाए। अर्शदीप सिंह के मुताबिक, मैं अपने बॉलिंग एक्शन के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंट कर रहा हूं। कोशिश है कि और बेहतर गेंदबाजी कर सकूं।

SourceNaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

ремонт кондиционеров сервис центры в москве on ‘Pressure is always there when you’re playing a WC at home’ – Powell
ремонт кондиционеров сервис центры в москве on CM Mohan Yadav: Rs 20 crore to be allocated to plantation drive in Indore