Wednesday, October 23, 2024
spot_img
Homeप्रदेशIndian Railway: दीपावली और छठ पूजा पर दौडेंगी स्पेशल ट्रेनें, जबलपुर से...

Indian Railway: दीपावली और छठ पूजा पर दौडेंगी स्पेशल ट्रेनें, जबलपुर से यात्रा करने वाले यात्रियों को मिलेगी राहत

पश्चिम मध्य रेल ने यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए दीपावली एवं छठ त्यौहार स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इन स्पेशल ट्रेनों में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच है। जिसमें रीवा-रानी कमलापति-रीवा, रानी कमलापति-दानापुर अौर जबलपर से दानापुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।

किराया एवं बतौर जुर्माना सहित रुपये 16.31 करोड़ वसूल किया गया।

यात्रियों को ट्रेन में कंफर्म टिकट देने के लिए लिया निर्णय।

स्पेशल ट्रेनों का संचालन 30 नवंबर तक किया जाएगा।

बड़ी संख्या में लोग यूपी-बिहार की ओर प्रस्थान करते हैं।

जबलपुर (Jabalpur News)। दीपावली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों को ट्रेन में कंफर्म टिकट देने के लिए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन 30 नवंबर तक किया जाएगा। इनमें जबलपुर से दानापुर, रीवा-रानी कमलापति-रीवा शामिल हैं।

6 माह में पकड़े गए 4 लाख यात्री

जबलपुर रेल मंडल द्वारा यात्री गाडियों में चलाये जा रहे सघन टिकिट जाँच अभियान चलाया गया जिसमें 6 माह में (1अप्रैल 2024 से 30 सितम्बर 2024 तक) में मंडल के टिकिट जांच अभियान ने रिकार्ड 27.58 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्रित किया है।

बड़ी संख्या में लोग यूपी-बिहार की ओर प्रस्थान करते हैं

दरअसल गौरतलब है कि हर साल दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर देश भर से बड़ी संख्या में लोग उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर प्रस्थान करते हैं।

यह है ट्रेनों के आवागमन की समय सारिणी

जबलपुर-दानापुर स्पेशल – गाड़ी संख्या 01705-06 15 नवम्बर तक हर बुधवार एवं शुक्रवार को चलेगी। यह ट्रेन रात 5. 35 बजे जबलपुर से प्रस्थान कर और अगले दिन सुबह 8:45 बजे दानापुर पहुंच रही है।

गाड़ी संख्या 01706 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 16 नवम्बर तक चलेगी और हर गुरुवार एवं शनिवार को सुबह 11:45 बजे दानापुर से रवाना हो कर अगले दिन मध्य रात्रि 12:10 बजे जबलपुर पहुंचेगी।

ट्रेन को जबलपुर के अलावा सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा पर रोका जाएगा।

रेलवे रानी कमलापति-दानापुर- गाड़ी संख्या 01661 एक्सप्रेस स्पेशल 12 नवम्बर तक हर शनिवार एवं मंगलवार को दोपहर 2:25 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान कर और अगले दिन सुबह 8:45 बजे दानापुर पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 01662 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आगामी 13 नवम्बर 2024 तक हर रविवार एवं बुधवार को सुबह 11:45 बजे दानापुर से रवाना हो कर और अगले दिन सुबह 7:40 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।

ट्रेन नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा में रुकेगी।

6 माह में पकड़े गए 4 लाख यात्री

मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक डॉ. मधुर वर्मा के निर्देशन के साथ ही मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशांक गुप्ता के नेतृत्व मैं जांच के दौरान चालू वित्तीय वर्ष के 06 माह में बिना टिकट यात्रा के 1 लाख 90 हजार से अधिक मामले पकड़े गए, जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित रुपये 16.31 करोड़ वसूल किया गया।

उच्च दर्जे में यात्रा करते हुए 2 लाख से अधिक यात्री पकड़े गए

निम्न दर्जे की टिकिट पर उच्च दर्जे में यात्रा करते हुए 2 लाख से अधिक यात्री पकड़े गए, जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित रुपये 11.22 करोड़ वसूल किया गया । इसी प्रकार यात्रा में निर्धारित मानक से अधिक भार के लगेज को लेकर यात्रा करने के 3140 मामले पकड़े गए, जिनसे रुपये 5.40 लाख से अधिक वसूला गया।

SourceNaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

ремонт кондиционеров сервис центры в москве on ‘Pressure is always there when you’re playing a WC at home’ – Powell
ремонт кондиционеров сервис центры в москве on CM Mohan Yadav: Rs 20 crore to be allocated to plantation drive in Indore