Friday, October 18, 2024
spot_img
HomeCrimeइंदौर लोकायुक्त की ट्रेप कार्यवाही, क्‍लर्क को 7 हजार की रिश्वत लेते...

इंदौर लोकायुक्त की ट्रेप कार्यवाही, क्‍लर्क को 7 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला खंडवा में पदस्थ बाबू पीयूष चौकड़े (सहायक ग्रेड 3) को 7 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगेखाथ पकड़कर गिरफ्तार किया गया है। बता दे कि यह राशि सेवानिवृत्त ड्रेसर से पेंशन प्रकरण बनाने के एवज में मांगी गई थी, जिसकी जानकारी मिलते ही लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार को कार्यालय में दबिश दी और बाबू को रंगेहाथ पकड़ा। बाद में उसे पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस लाकर कार्रवाई की गई। जिसकी निम्न जानकारी इस प्रकार है…

आवेदक – विजय सिंह सोलंकी पिता तारु सिंह सोलंकी उम्र 62 वर्ष (सेवानिवृत्त ड्रेसर) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जावर निवासी ग्राम पालखना तहसील व जिला-खंडवा।

आरोपी – पीयूष चौकड़े पिता स्व. अजय चौकड़े उम्र 36 साल पद सहायक ग्रेड 3 कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला-खंडवा।

विवरण – आवेदक ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त इंदौर को दिनांक 23 जुलाई 2024 को शिकायत की थी कि वह 31 मई 2024 को सेवानिवृत हो चुका है। आवेदक के पेंशन प्रकरण बनाने के लिए कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला खंडवा में पदस्थ बाबू  पीयूष चौकड़े(सहायक ग्रेड 3) द्वारा 7000 रिश्वत की मांग की जा रही है। आवेदक की शिकायत का सत्यापन किया गया, सत्यापन पर शिकायत सही पाए जाने पर आज दिनांक 25 जुलाई 2024 को आरोपी पीयूष चौकड़े को अपने कार्यालय में आवेदक से ₹7000 रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ ट्रेप किया गया।

टीम : उप पुलिस अधीक्षक दिनेश चंद्र पटेल, निरीक्षक राहुल गजभिए, निरीक्षक विक्रम चौहान, आरक्षक अनिल परमार, आशीष नायडू, पवन पटोरिया, आदित्य सिंह भदोरिया, आरक्षक कृष्णा अहिरवार मौजूद थे।

Sourceghamasan
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

ремонт кондиционеров сервис центры в москве on ‘Pressure is always there when you’re playing a WC at home’ – Powell
ремонт кондиционеров сервис центры в москве on CM Mohan Yadav: Rs 20 crore to be allocated to plantation drive in Indore