Thursday, September 19, 2024
spot_img
HomeCrimeमुरैना के हालात बयां करती है ये तस्वीर... घर के दरवाजे पर...

मुरैना के हालात बयां करती है ये तस्वीर… घर के दरवाजे पर खड़े होकर महिलाओं पर खुलेआम फायरिंग

मुरैना में फायरिंग की घटनाएं बढ़ रही हैं, जबकि पुलिस अधिकतर मामलों में केस दर्ज नहीं करती। रामनगर में महिलाओं पर फायरिंग का मामला सामने आया है, जहां पीड़िता पूनम छारी ने अजय पाराशर और उसके भाई पर जान से मारने की धमकी देने और गोली चलाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मुरैना शहर में फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। बदमाश कहीं भी फायरिंग करके भाग जाते हैं। अधिकांश मामलों में पुलिस केस ही दर्ज नहीं करती। 3 दिन पहले एसपी बंगले सामने पटवारी वाली गली में 2 बाइक सवार कट्टे व माउजर से फायर करके भाग निकले थे, अब रामनगर इलाके में फायरिंग की घटना हुई है।

गुरुवार को ऐसी ही एक घटना स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के रामनगर में हुई, जहां दरवाजे पर खड़े होकर बदमाशों ने घर के अंदर महिलाओं पर सीधे फायर किए। फायरिंग करने वाले आरोपितों के वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहे हैं, लेकिन पुलिस ने इस मामले में दूसरे दिन भी कोई केस दर्ज नहीं किया है।

रामनगर, इंदिरा सरोवर के पास रहने वाली पूनम पुत्री सुरेश चंद्र छारी ने इस फायरिंग के बाद स्टेशन रोड थाने में आवेदन देकर शिकायत की। गुरुवार की दोपहर से शाम तक पीड़ित पक्ष थाने में बैठा रहा। पूनम छारी ने फायरिंग करने वाले तीन बदमाशों में से दो की पहचान करते हुए महावीरपुरा निवासी अजय पाराशर व उसका भाई विजय पाराशर बताया है।

रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

बकौल पूनम अजय पाराशर उससे रुपयों की मांग करता है, रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देता है। गुरुवार की दोपहर रुपयों की मांग लेकर अजय पाराशर अपने भाई व एक अन्य युवक के साथ मिलकर उसके घर पहुंच गया और गालीगलौज कर धमकाने लगा।

गालियों का विरोध किया तो कट्टे से एक-एक करके तीन फायर किए, जिसमें वह बाल-बाल बच गई। इस घटना के 3 वीडियो बने हैं, जिनमें तीन फायर करते हुए बदमाश दिख रहा है, जमीन पर खाली कारतूस भी दिख रहे हैं।

ऐसा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें तीन युवकों में से एक किसी घर पर फायर कर रहा है। यह वीडियो स्टेशन रोड थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। थाना प्रभारी से जानकारी ली जा रही है, कि यह कहां का मामला है। इसकी जांच कर विधिवत कार्रवाई की जाएगी। – डॉ. अरविंद ठाकुर, एएसपी, मुरैना

SourceNaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments