Wednesday, October 16, 2024
spot_img
HomeCrimeIsrael Iran Conflict: इजरायल की एक और कामयाबी, एयर स्ट्राइक में नसरल्लाह...

Israel Iran Conflict: इजरायल की एक और कामयाबी, एयर स्ट्राइक में नसरल्लाह का दामाद भी मारा गया, अब क्या करेगा ईरान

द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, बेंजामिन नेत्यनाडू और उनकी सेना ईरान पर बड़ा हमला की योजना बना रहे हैं, जिसमें परमाणु ठिकानों और तेल स्रोतों को निशाना बनाया जाएगा। इसके बाद अमेरिका भी एक्शन में है। हालांकि जो बाइडन ईरान के परमाणु ठिकानों और तेल स्रोतों पर हमले के पक्ष में नहीं हैं।

हसन जाफर अल-कासिर हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह का दामाद था।

अब आरपार की लड़ाई के मूड में इजरायल

नसरल्लाह का अंतिम संस्कार शुक्रवार को

ईरान पर और प्रतिबंध लगा सकता है US

 (Israel Iran Conflict 2024)। ईरान के हमले के बाद इजरायल आरपार की लड़ाई के मूड में है। ताजा खबर यह है कि गुरुवार सुबह इजरायल की सेना ने लेबनान की राजधानी बेरूत में बड़ी एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया। लेबनान में बीते 24 घंटों में 46 लोगों की मौत हुई है, जबकि 85 से अधिक घायल हैं।

इस बीच, खबर है कि इजरायल किसी भी वक्त ईरान के परमाणु और तेल ठिकानों पर हमला कर सकता है। इस सूचना के बाद अमेरिका में भी हलचल तेज है। खुद राष्ट्रपति जो बाइडन लगातार अपडेट ले रहे हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति इजरायल के रुख से सहमत नहीं

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि इजरायल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है, लेकिन वह इस बात से सहमत नहीं हैं कि ईरान के परमाणु ठिकानों और तेल संसाधनों पर हमला किया जाए। बाइडन ने जोर दिया कि इजरायल को आनुपातिक रूप से कार्रवाई करनी चाहिए।

अमेरिकी राष्ट्रपति इजरायल के रुख से सहमत नहीं

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि इजरायल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है, लेकिन वह इस बात से सहमत नहीं हैं कि ईरान के परमाणु ठिकानों और तेल संसाधनों पर हमला किया जाए। बाइडन ने जोर दिया कि इजरायल को आनुपातिक रूप से कार्रवाई करनी चाहिए।

एयर स्ट्राइक में मारा गया नसरल्लाह का दामाद हसन जाफर अल-कासिर

इजरायल की सेना ने लेबनान के साथ ही सीरिया में भी एयर स्ट्राइक की है। सीरिया की राजधानी दमिश्क में उस समय इजरायल को बड़ी सफलता हाथ लगी जब हमले में हसन जाफर अल-कासिर मारा गया।

हसन जाफर अल-कासिर हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह का दामाद था। इस हमले में लेबनान के दो और लोग मारे गए थे। बता दें, हसन नसरल्लाह की मौत का बदला लेने के लिए ही ईरान ने इजरायल पर 200 मिसाइलें दागी थी।

Israel Iran Conflict: भारतीय शेयर बाजार पर असर

इजरायल और ईरान के बीच छिड़ी जंग के बाद पहली बार गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार खुला। जैसी कि आशंका जताई जा रही थी, शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 995.92 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 83,270.37 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी 269.80 अंक फिसलकर 25,527.10 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।

इजरायल और ईरान में टकराव की आशंका से विश्व बाजार में बुधवार को कच्चे तेल की कीमत में ढाई प्रतिशत तक का उछाल आया है।

लेबनान में 8 इजरायली सैनिकों की मौत

हिजबुल्ला के प्रभाव वाले दक्षिणी लेबनान में जबरदस्त जंग छिड़ी है। यहां हिजबुल्ला ने घात लगाकर हमला किया, जिसमें इजरायल के आठ सैनिक मारे गए और 27 घायल हो गए। मारे गए सैनिकों में तीन कैप्टन स्तर के अधिकारी हैं। इजरायली सेना ने हिजबुल्ला के 20 लड़ाकों को मारने का दावा किया है।

SourceNaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

ремонт кондиционеров сервис центры в москве on ‘Pressure is always there when you’re playing a WC at home’ – Powell
ремонт кондиционеров сервис центры в москве on CM Mohan Yadav: Rs 20 crore to be allocated to plantation drive in Indore