Thursday, September 19, 2024
spot_img
HomeCrimeISIS Terrorist arrested: NIA का मोस्ट वांटेड आतंकी रिजवान अली गिरफ्तार, 3...

ISIS Terrorist arrested: NIA का मोस्ट वांटेड आतंकी रिजवान अली गिरफ्तार, 3 लाख रुपये का इनाम था घोषित

स्‍वतंत्रता दिवस से पूर्व दिल्‍ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। स्‍पेशल सेल ने आईएसआईएस आतंकी रिजवाल अली को गिरफ्तार किया है। वह पुणे के आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा था। अब पुलिस अन्‍य आतंकियों की तलाश में जुटी है। इसमें अलकायदा और खालिस्‍तानी आतंकियों के नाम शामिल हैं।

एजेंसी, नई दिल्‍ली (ISIS Terrorist arrested)। दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने आईएसआईएस मॉड्यूल के आतंकवादी रिजवान अली को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने आतंकी पर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। रिजवान दिल्ली के दरियागंज का रहने वाला है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बताया कि ‘आईएसआईएस मॉड्यूल के आतंकवादी रिजवान अली को गिरफ्तार किया गया है। एनआईए ने उस पर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। रिजवान दिल्ली के दरियागंज का रहने वाला है।’ एनआईए ने अन्य फरार आतंकियों की तस्वीरें भी जारी की है।

शाहनवाज मॉड्यूल का है आतंकी

बताया गया कि रिजवान आईएसआईएस से जुड़े शाहनवाज मॉड्यूल में शामिल था, जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम कर रहा था। इस मॉड्यूल द्वारा देश में आतंकी साजिश रची जा रही थी। इसी बीच दो साल पहले गुप्‍त सूचना के आधार पर पुलिस ने कुछ आतंकियों को पकड़ा था, इनमें से एक आतंकी इमरान फरार हो गया था।

अन्य आतंकियों की तलाश में जुटी पुलिस

स्वतंत्रता दिवस से पहले अब दिल्‍ली पुलिस अन्य आतंकियों की तलाश में जुट गई है और अलकायदा और खालिस्तान से जुड़े आतंकियों के पोस्टर लगाए गए हैं। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि वे इन आतंकियों को पकड़ने में मदद करें। इन पोस्टर्स में 15 आतंकवादियों का जिक्र किया गया है, जिसमें से 6 अल-कायदा से जुड़े हैं।

पंजाब में भी की जा रही तलाश

उधर, पंजाब में भी पुलिस आतंकियों की पकड़ने के प्रयास में जुटी। प्रदेश के 28 जिलों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और सभी बस स्टैंड पर भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।

SourceNaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments