Thursday, September 19, 2024
spot_img
HomeUncategorizedसंसद का मॉनसून सत्र आज से, कल पेश होगा आम बजट, पीएम...

संसद का मॉनसून सत्र आज से, कल पेश होगा आम बजट, पीएम मोदी ने विपक्ष को दी नसीहत

पीएम मोदी ने बजट सत्र शुरू होने से पहले उम्मीद जताई कि विपक्ष का रुख सकारात्मक रहेगा और सभी मिलकर देश के लिए काम करेंगे। इसके बावजूद संसद के इस सत्र में हंगामे के आसार हैं। विपक्ष नीट परीक्षा के साथ ही यूपी में दुकानों के बाहर दुकानदारों के नाम लिखे जाने का मुद्दा उठाएगा।

संसद का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज आर्थिक सर्वे पेश करेंगी। अगले दिन यानी मंगलवार को देश का आम बजट लोकसभा में पेश किया जाएगा।

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन के बाहर मीडिया को संबोधित किया। पीएम मोदी ने विश्वास जताया कि बजट सत्र सकारात्मक रहेगा और सभी देश के लिए काम करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी ने संसद के पिछले सत्र के दौरान विपक्ष का रुख का जिक्र किया और नसीहत भी दी।

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज सावन का पहला सोमवार है। इस पवित्र दिवस पर एक महत्वपूर्ण सत्र का प्रारंभ हो रहा है। सावन के पहले सोमवार पर मैं देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।’

‘आज संसद का मॉनसून सत्र भी आरंभ हो रहा है। देश बहुत बारीकी से देख रहा है कि संसद का ये सत्र सकारात्मक हो, सृजनात्मक हो और देशवासियों के सपनों को सिद्ध करने के लिए एक मजबूत नींव रखने वाला हो।’

कल हम जो बजट पेश करेंगे, वह अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है। हमें पांच साल का जो अवसर मिला है, ये बजट ​हमारे उन पांच साल की दिशा तय करेगा। ये बजट 2047 के विकसित भारत के सपने मजबूत देने वाला होगा। – पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं देश के सभी दलों के सांसदों से आग्रह पूर्वक कहना चाहता हूं कि गत जनवरी से लेकर हम लोगों के पास जिनता सामर्थ्य था उस सामर्थ्य से जितनी लड़ाई लड़नी थी लड़ ली, जनता को जो बात बतानी थी बता दी। किसी ने राह दिखाने का प्रयास किया तो किसी ने गुमराह करने का प्रयास किया।’

‘अब वो दौर समाप्त हुआ, देश ने अपना निर्णय दे दिया है, अब चुने हुए सभी सांसदों का कर्तव्य है, सभी राजनीतिक दलों की विशेष जिम्मेदारी है कि आने वाले पांच वर्षों के लिए हमें देश के लिए लड़ना है, देश के लिए जूझना है और एक और नेक बनकर जूझना है।’

SourceNaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

ремонт кондиционеров сервис центры в москве on CM Mohan Yadav: Rs 20 crore to be allocated to plantation drive in Indore