Thursday, September 19, 2024
spot_img
HomeUncategorizedमंडला में नर्मदा का जलस्तर बढ़ा , कुंभ स्थल कारिकोंन टापू में...

मंडला में नर्मदा का जलस्तर बढ़ा , कुंभ स्थल कारिकोंन टापू में चार युवक फंसे


लोगों ने युवकों को टापू में ही फंसे देखा। इसके बाद एसडीईआरएफ मंडला को सूचित किया गया। टीम ने छोटे पुल से रेस्क्यू चलाया। यहां से मोटर बोट उतारि ओर टीम के सदस्यों ने चारों युवकों को सकुशल मोटर बोट से लेकर आ गए और उन्हें सुरक्षित बचा लिया। करीब घंटे भर में ही यह अभियान पूरा हो गया।

एसडीईआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू।

छोटे पुल से बनाया गया है यह रास्ता।

चारों युवकों को सकुशल बचाया गया।

मंडला। जिले में हो रही तेज व लगातार वर्षा के बीच नर्मदा का जल स्तर अचानक बढ़ गया। जिला मुख्यालय मंडला के कुंभ स्थल टापू में चार युवक पुलिस भर्ती की तैयारी के लिए गए थे,जो टापू में घिर गए। एसडीईआरएफ की टीम की मदद से रेस्क्यू किया गया।

घंटे भर चला ऑपरेशन

जिले में बीती रात से ही बारिश हो रही है। इससे जल स्तर नदी नालों में बढ़ गया है। ऊपरी क्षेत्रों में हुई वर्ष के कारण कल तक नर्मदा में पानी कम था वह आज अचानक बढ़ गया।

मंगलवार को जिला मुख्यालय मंडला में चार युवक नर्मदा के बीच रपटा घाट के पास कुंभ स्थल कारिकोंन टापू में पुलिस भर्ती की तैयारी करने रोज की भांति गए हुए थे।

जब वे प्रैक्टिस कर रहे थे इसी दौरान नर्मदा का जलस्तर तेजी से बढ़ा और वापस लौटने वाला मार्ग डूब गया। इससे वे टापू में ही फस गए।

टापू में हुआ था कुंभ का आयोजन

बता दें कि 2010 में मां नर्मदा सामाजिक कुंभ का आयोजन हुआ था। नर्मदा पुराने छोटे पुल से होकर कारिकोंन टापू तक पक्का मार्ग बनाया गया था। जहां मुख्य आयोजन कुंभ के दौरान हुआ था।

तभी से इस टापू को कुंभ स्थल कारिकोंन टापू नाम से लोग जानते हैं। यहां अब लोग मॉर्निंग वॉक,योग करने के लिए भी जाते हैं। युवा लोग खेलने या प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में दौड़ भाग के लिए जाते हैं।

इन युवकों को बचाया गया

राज प्रताप ठाकुर पिता शिवकुमार ठाउर उम. 25 साल तिलक वार्ड मंडला,गणेश धुर्वे पिता महासिंह धुर्वे उम्र 25 साल राजीव कालोनी मंडला,विकास दुरराम पिता रामसिंह अशम उप. 28 साल विधिना मंडला, अभिषेक कुलस्ते पिता मणसिंह 23 साल राजीव कालोनी मंडला।

बचाव कार्य मे ये रहे शामिल

बचाव कार्य मे नाव में प्लाटून कमांडर हेमराज परस्ते,सैनिक राहुल नंदा, शांति लाल गए और युवकों को सकुशल लेकर आए। इनके अलावा सन्नी श्रीवास,ओमप्रकाश,सदन ,संदीप ,श्याम,हवलदार कोमल, तीरथ रेस्क्यू अभियान में शामिल रहे।

बचाव दल ने टापू पर फंसे युवकों को निकाला।

SourceNaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments